बागेश्वर: जनपद मे पर्यटन को बढावा देने और पर्यटन के नये अवसर पैदा करने के उद्देश्य से मुख्यालय मे पर्यटन विभाग के द्वारा पहाड की सुन्दरता को फोटोग्राफी मे सहेज कर जिले के फोटोग्राफी की एक प्रर्दशनी लगायी गयी है। इस प्रर्दशनी मे हस्त शिल्प और पुरानी परम्पराओं के यन्त्रो को जीवित करने के लिये कैसे काम किया जाय और जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित करने के लिये एक मददगार पहल मानी जा रही है।
पर्यटन अधिकारी का कहना है कि, इस प्रकार के प्रर्दशनियों से जिले के पर्यटन को काफी लाभ मिलेगा। जनपद के फोटोग्राफर से युवाओं को रोजगार की और भी एक नई पहल है। जिले स्तर मे जिसकी फोटोग्राफी अच्छी होगी तो, उन्हे उचित इनाम देकर राज्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये आगे भेजा जायेगा।