उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लाक गणेशपुर के एक व्यक्ति पर शनिवार सुबह के समय छानियों में मवेशियों को पानी पिलाते समय भालू ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल लाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं वन विभाग ने व्यक्ति को मुआवजा देने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुर निवासी बुद्धि सिंह पुत्र चतर सिंह उम्र 45 शनिवार को सुबह के समय अपने मवेशियों को पानी पिलाने छानियों में गया था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से बुद्धि सिंह के हाथ,कान,पैर में गंभीर चोटें आई हैं। जबकि किसी तहर से बुद्धि सिंह ने शोर मचाकर भाले से अपनी जान बचाई। वहीं बुद्धि सिंह की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पातल लाया। आरओ बाड़ाहाट रविन्द्र पुंडीर ने कहा कि घायल व्यक्ति का उपचार वन विभाग की ओर से करवाया जा रहा है। साथ ही व्यक्ति को मुआवजा देने की कार्यवाही भी की जा रही है।