देहरादून : मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक युवक बीती रात ब्लेसिंग फार्म हाउस से करनपुर की ओर जा रहा था। मृतक की पहचान अवनीश कुमार (27) पुत्र शिवराम निवासी आलम सराय थाना नांगल, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब तीन बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गांधी रोड पर हुंडई शोरूम के पास एक बाइक सवार युवक का एक्सीडेंट हो गया। सूचना मिलने पर चौकी लक्खीबाग प्रभारी और पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। घायल युवक को पुलिस ने तत्काल 108 के माध्यम से दून अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क करने पर परिजनों द्वारा बताया गया की अवनीश कुमार ब्लेसिंग फार्म हाउस में वेटर आदि उपलब्ध कराने का कार्य करता था। जो पिछले 7-8 वर्षों से देहरादून में ही रह रहा था। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि अवनीश की मोटरसाइकिल सड़क किनारे बजरी पर फिसलने से दीवार से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।