नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 घंटे में राम मंदिर मुद्दे का समाधान कर देने के बयान पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि लोगों ने उन्हें 90 दिन दिए हैं, फसलों को बैलों से बचाने के लिए कुछ करें। पहले किसानों को बचाने की आवश्यकता है।
Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath's statement 'Can resolve Ram Mandir matter in 24 hours': I would like to tell CM that people have given him 90 days, do something to save the crops from the bulls. Farmers need to be saved first. pic.twitter.com/7hnN3NINsS
— ANI UP (@ANINewsUP) January 27, 2019
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने 24 घंटे के भीतर अयोध्या विवाद का निपटारा करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर विवाद पर अपना फैसला सुना दे, नहीं तो यूपी सरकार इसे 24 घंटे में निपटा देगी।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर मसले पर लोगों का धैर्य समाप्त हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट इस विवाद पर जल्द आदेश देने में असमर्थ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘इसे हमारे हवाले कर देना चाहिए और 24 घंटे के भीतर इसका समाधान हो जाएगा।