चमोली: इन दिनों बारिश ने समूचे प्रदेश में कहर बरपाया है। विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के चलते कई मार्ग बंद पड़े हैं, तो कई क्षतिग्रस्त हैं। बड़ी नदियों समेत छोटे नाले-खाले भी उफान पर हैं। वहीँ चमोली जिले में देर रात हुई बारिश से नाले-खाले भी उफान पर हैं, जिससे उत्तराखण्ड परिवहन निगम की एक बस दलदल में फंस गई।
घटना चमोली के बदरीनाथ हाईवे पर टंगड़ी गांव की है, जहाँ नाले में जोशीमठ से चमोली की ओर आ रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस मलबे में फंस गई। यहाँ सड़क पर भारी मलबा आ गया। हालाँकि नाले का बहाव कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं। सूचना पर बस को निकलने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद बस को निकाला गया।