देहरादून: बुधवार को पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह औऱ क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश देवली के नेतृत्व में राजीव रावत निरीक्षक यातायात देहरादून के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में तीन स्थानीय स्कूलों के 28 छात्रों के माध्यम से प्रदूषण से हो रही हानियों और प्रदूषण की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।
इसके अलावा पर यातायात पुलिस एवं सीपीयू यूनिट द्वारा शहर के कई चौराहों पर ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम व तेज हॉर्न का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को यातायात सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देकर आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील भी की गई। बता दें कि यातायात पुलिस एवं सीपीयू यूनिट प्रत्येक दिवस, नई पहल व आमजनमानस के सहयोग से शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु भरसक प्रयास कर रही है।