अलगाववादी नेता यासीन मलिक को तिहाड़ जेल किया गया शिफ्ट, एनआईए करेगी पूछताछ

Please Share

जम्मू कश्मीर लिबेरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक को मंगलवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलगाववादी नेताओं और आतंकी संगठनों को धन मुहैया कराने के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट हासिल किया। जांच एजेंसी अब उससे दिल्ली में पूछताछ करेगी।

मलिक को पिछले महीने गिरफ्तार कर जम्मू की कोट बलवा जेल भेज दिया गया था। जेकेएलएफ पर हाल ही में केंद्र ने गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट ने तीन दशक पुराने एक मामले में मलिक के खिलाफ मामले को खोलने पर सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। जेकेएलएफ प्रमुख पर अपहरण, हत्या और पूर्व गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण और 1990 में चार भारतीय वायु सेना के कर्मियों के हत्या के मामलों का आरोपी है।

You May Also Like