देहरादून: यशपाल आर्य जागेश्वर धाम के महामृत्युंजय मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने को लेकर माफी मांगने को तैयार हैं। यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर उनसे गलती हुई है, तो उनको माफी मांगने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि मंदिर के नियमों का जानबूझकर उल्लंघन नहीं किया था।
दरअसल, जागेश्वर धाम के महामृत्युंजय मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना पर रोक लगी हुई है। मंदिर को नुकसान ना पंहुचे। इसको देख हुए पिछले साल ही यह रोक लगाई गई थी। मामले में मंदिर समिति ने पुजारी आनंद भट्ट को नोटिस जारी किया है। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य 11 अगस्त को जागेश्वर धाम दर्शन के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर स्थित महामृत्युंजय मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की थी। अब उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी की भावनाओं को ठेस पंहुची है, तो वे माफी मांगने के लिए तैयार हैं।