मसूरी: मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल के आखरी दिन शहर के विभिन्न जगहों पर कई रंगारग कार्यक्रमों की धूम रही। यहां झूलाघर के पास शहीद स्थल पर उत्तराखंड के कलाकार हेमंत बुटोला और टीम ने नन्दा राजजात यात्रा का मनमोहक मंचन कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं इस मौके पर मां नन्दा की डोली के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की जमकर प्रशंसा भी की।
इस दौरान नन्दा राजजात से जुड़े कलाकारों ने बताया कि 12 वर्षों में एक बार आने वाली मां नन्दा राजजात यात्रा में वह पूरी टीम के साथ सम्मिलित होते है जिसके लिये वह अपना शौभाग्य समझते है। वहीं उन्होंने मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल के आयोजकों का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि मसूरी में पहाड़ के पारंमपरिक कार्यक्रमों के आयोजन से देश-प्रदेश से आये पर्यटकों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाने का सुनहरा मौका मिलता है और इस प्रकार के कार्यक्रम सदैव होने चाहिये।