मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 6 दिनों (25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर) तक चलने वाले विंटर लाइन कार्निवाल का आज शोभायात्रा के साथ आगाज हो गया है। शोभायात्रा मसूरी के लंढौर से माल रोड होते हुए गाँधी चौक तक गई जहाँ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने ध्वजा रोहण कर कार्निवाल को हरी झंडी दी।
इस दौरान शोभायात्रा में देश-प्रदेश की विभिन्न झलकियाँ देखने को मिली। साथ ही स्थानीय स्कूलों के बच्चे ने भी इस यात्रामें सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन ने कार्निवाल को लेकर कहा कि एक- दो महीने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए काफी मेहनत की गई है। वहीँ उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार मसूरी के विकास के लिए जो भी संभव प्रयास होगा वो करेगी। साथ ही उन्होंने भविष्य में कार्निवाल को और भी भव्य रूप देने व नाम बदलने की बात कही।