कांग्रेस को मजबूत कर वापस यूपी में पैर जमायेंगे – किशोर उपाध्याय

Please Share

कांग्रेस को मजबूत कर वापस यूपी में पैर जमायेंगे – किशोर उपाध्याय 2 Hello Uttarakhand News »

त्तर प्रदेश – कांग्रेस के संगठन चुनाव के सम्बन्ध में आज प्रदेश रिर्टनिंग ऑफिसर किशोर उपाध्याय ने लखनऊ में ब्लाक के रिटर्निंग ऑफिसर्स की बैठक ली…

हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए प्रदेश रिर्टनिंग ऑफिसर किशोर उपाध्याय ने बताया कि बैठक बुलाने का अहम कारण चुनाव में निष्पक्षता बनाये रखना रही।

प्रदेश रिर्टनिंग ऑफिसर किशोर उपाध्याय ने कहा की निष्पक्ष चुनाव करवाने की मंशा के साथ बैठक बुलाई गई थी जिसमे जिला निर्वाचन आधिकारी और अन्य आधिकारी मौजूद रहे और बैठक के माध्यम से भविष्य की चुनातियों से निपटने की भी तैयारिया की जा रही है ताकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को दोबारा से खड़ा किया जा सके।

साथ ही बैठक के दौरान किशोर उपाध्याय ने राहुल गाँधी में हुए हमले की निंदा की, और कहा की महात्मा गाँधी की धरती पर ऐसा होना काफी शर्मनाक है। वो भी गुजरात में जहा से हमारे  देश के प्रधानमंत्री ताल्लुक रखते है।

आपको बता दें कि मोदी लहर से सभी पार्टियों का वजूद दाव पर लगा है इसी वजूद को बचाने के लिए कांग्रेस एक-जुट होकर इस चुनौती को पार करने में जुट गई  है।

You May Also Like

Leave a Reply