दिल्ली : वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया बीटा अपडेट जारी किया है। याद हो कि कुछ समय पहले कंपनी ने अपने चैटिंग ऐप पर डिलीट फोर एवरीवन फीचर पेश किया था। इस फीचर में यूजर्स सेंड किए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। डिलीट करने के बाद ये मैसेज न सिर्फ सेंडर बल्कि रिसीवर के मोबाइल से भी डिलीट हो जाता है। पहले इस फीचर में सिर्फ 7 मिनट के अंदर ही मैसेज डिलीट कर सकते थे, लेकिन नए अपडेट में कंपनी इस टाइम लिमिट को बढ़ा दिया है। एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.69. डिलीट फोर एवरीवन फीचर की मैसेज डिलीट करने की टाइम लिमिट 7 मिनट से बढ़ाकर 68 मिनट 16 सैकेंड कर दिया है। यानी अब यूजर्स सेंड किए मैसेज को अपने और रिसीवर के मोबाइल से भी एक घंटे से ज्यादा समय के बाद भी डिलीट कर सकते हैं। ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मौजूद है और कंपनी इसे जल्द ही ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए भी पेश करने वाली है। बता दें कि वॉट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए मैसेंजर की तरह स्टीकर भी पेश करने वाली है। कंपनी स्टीकर और कुछ फीचर्स में बदलाव कर यूजर्स के लिए पेश करेगी। वॉट्सएप स्टीकर फीचर ऑफिशियल लॉन्च होने के बाद कंपनी इन स्टीकर्स को फॉरवर्ड करने का फीचर के साथ कुछ स्टीकर आइकन में भी बदलाव करेगी।