देहरादून: लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉल फीचर अपडेट किया है। व्हाटसअप यूजर अब लेटेस्ट वर्जन v2.18.189 या इससे ऊपर के वर्जन में आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर से अब ग्रूप वॉयस कॉल और वीडियो कॉल की जा सकती है। हालांकि यह फीचर अभी अधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन आप अपने वॉट्सऐप को अपडेट कर इसको प्रयोग कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये लेटेस्ट फीचर अगले हफ्ते तक अधिकारिक तौर पर लांच किये जा सकते हैं। इसके अलावा विंडोज़ फोन में भी ग्रुप वॉयस व वीडियो कॉल फीचर ने दस्तक दे दी है। अब इन वर्ज़न के साथ सभी यूज़र को नए फीचर का लाभ मिलेगा। नये फीचर के मुताबिक , जैसे ही कॉल कनेक्ट हो जाएगी, ‘एड पर्सन’ आइकन दायीं ओर दिखने लगेगा। इसके बाद यूज़र एक्सेप्ट करेगा तो दोनों ही नाम अलग-अलग दिखने लगेंगे। फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को गूगल प्ले व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम पर रजिस्टर कर सकते हैं।