देहरादून: सडक परिवहन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इंजीनियरिंग प्राॅक्योरमेंट एंड कन्सट्रक्शन (ईपीसी) देहरादून में डाट काली मन्दिर के पास प्रदेश की पहली वाटरप्रूफ टनल बना रही है। इस टनल की लम्बाई 330 मीटर होगी। इसे पूरा करने का लक्ष्य नवम्बर 2018 रखा गया है। फिलहाल वहां पर वर्तमान में जो टनल है वो पहाड को काटकर बनाई गई है। बरसात में होने वाले पानी का रिसाव का असर इस टनल पर पडता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नई टनल के निर्माण में विशेष तकनीक का प्रयोग किया जायेगा। साथ ही लाईनिंग और बैक फिलिंग के बीच प्लास्टिक सीट लगाई जायेगी, जिससे बारिश के पानी का असर इस टनल पर न पडे।