..क्या गुप्ता परिवार के विदेशी ठिकानों में भी थी धोखाधड़ी, जरूर देखें वीडियो !

Please Share

देहरादून : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुम्मा की कुर्सी जाने के बाद देश और विदेश में भारतीय मूल के गुप्ता बंधु खूब चर्चाओं में हैं। बीते साल दुबई के एक निजी न्यूज़ चैनल ने गुप्ता के विदेशी ठिकानों की पड़ताल की लेकिन हर जगह उन्हें धोखाधड़ी ही मिली। चैनल ने लिखा था कि दक्षिण अफ्रीका में अवैध कारोबार में गुप्ता परिवार के खास सम्बन्ध हैं। साथ ही उन्होंने लिखा था कि गुप्ता लीक ने स्पष्ट रूप से दिखाया है कि गुप्ता भाइयों और उनके करीबी सहयोगियों ने संयुक्त अरब अमीरात (संयुक्त अरब अमीरात) में कंपनियों और संपत्तियों का काफी संग्रह कमाया है। उनका मानना था कि परिवार द्वारा स्थापित शैल कंपनियों का नेटवर्क जाहिर तौर पर अच्छा इस्तेमाल किया था। चैनल का मानना था कि गुप्ता परिवार दुबई में दौलतमंद लोगों की लिस्ट में शामिल है। इस दौरान जब चैनल ने पता लगाने की कोशिश की कि कैसे गुप्ता और उनके सहयोगियों ने दक्षिण अफ्रीका में राज्य निविदाओं की संदिग्ध आय को दुबई में और आसपास शैल कंपनियों के संग्रह में स्थानांतरित किया। चैनल ने यह भी लिखा था कि, गुप्ता ने जिस कंपनी का नाम इंटरनेट में दिया था उस बूम गेट के सुरक्षा गार्ड ने गुप्ता की कम्पनी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी। सुरक्षा गार्ड ने तो यह तक कह दिया था कि इस नाम की कोई कंपनी है ही नहीं।

Six Dubai-based Gupta companies found to be ‘fraudulent’ shells

चैनल का कहना था कि गुप्ता भाइयों के कम से कम दुबई स्थित छह व्यवसाय खाली खोखले शैल है। चैनल ने यूएई जाकर इन कंपनियों का पता खंगालने की कोशिश की लेकिन इन कंपनियों का पंजीकृत पते पर कोई गतिविधि ही नहीं मिली। न्यूज़ चैनल के पत्रकारों के लिए एक सप्ताह हताशा भरा रहा। 

 

You May Also Like

Leave a Reply