देहरादून: आरती बडोनी जोशी के निधन पर आज संपन्न हुए पीपलपानी और ब्रह्मभोज में सैकड़ो गणमान्य जनो ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि व्यक्त की।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, उर्बादत्त भट्ट विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री,सहित कई लोगों ने चंद्रशेखर जोशी की पत्नी के असमायिक निधन पर उनके निवास बंजारा वाला जाकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
वहीं किशोर उपाध्याय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष उत्तराखंड ने उमेश जोशी प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ पीसीसी को भेजे गए संदेश में कहा कि उनके छोटे भाई चंद्रशेखर जोशी वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी आरती बडोनी जोशी के असमायिक निधन से उनको बहुत दुख पहुँचा है। ईश्वर शोकाकुल परिवार को शक्ति दे।आज पीपलपानी तथा ब्रह्मभोज में आरती बडोनी जोशी को श्रद्धांजलि देने अनेक गणमान्य बंजारा वाला पहुंचे जिसमे डॉ चंद्रसेन राष्ट्रीय संरक्षक वेब मीडिया एसोसिएशन लखनऊ, रविंद्र गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष रेलवे खानपान समिति नई दिल्ली, अशोक कौशिक वरिष्ठ पत्रकार नई दिल्ली, मो0 इकबाल वरिष्ट पत्रकार नई दिल्ली, राव मुन्फेद अली सदस्य उत्तराखंड बार कौंसिल, सुधीर त्यागी -पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन हरिद्वार, सीएस उपाध्याय पूर्व न्यायविद, रघुनाथ नेगी वरिष्ठ समाजसेवी, अधिवक्ता मंजू सकलानी, शिव कुमार काम्बोज- आबकारी उपायुक्त, देहरादून, श्रीएपी दास – राष्ट्रीय अध्यक्ष आई0एफ0एस0एम0एन0 नई दिल्ली, मुकेश शर्मा, जयपाल चौधरी, भास्कर जोशी-लालकुआं, काशीपुर से मुकेश शर्मा, रक्षित जोशी एडवोकेट हाई कोर्ट, कमल रज़वार अध्यक्ष कुर्मांचल परिषद, देहरादून, ललित जोशी निदेशक, ललित जोशी सचिवालय, कैलाश पाठक-सचिवालय, पत्रकार शिव सती, पत्रकार नारायण परगाई, पत्रकार अनिल बिष्ट, पत्रकार मुस्कान, पत्रकार अजय अग्रवाल, पत्रकार गिरीश पंत, डॉ अनिल चन्दोला अपर निदेशक सूचना महानिदेशालय ने शोक संदेश व्यक्त किया।