रुद्रपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी ऊधमसिंह नगर डाॅ. नीरज खैरवाल ने बताया कि जिन वोटरों ने चुनाव आयोग के निर्देशों को पालन नहीं किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने बताया कि कुछ मतदाताआंे ने सोशल मीडिया में बूथ कम्पाउन्ड के अन्दर प्रतिबन्धित क्षेत्रांे की सेल्फी लेकर अपलोड कर मतदान की गोपनीयता को भंग किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
11 अप्रैल को मतदान के दौरान कई लोगों ने ईवीएम के साथ सेल्फी लेकर शोसल मीडिया पर अलपलोड कर दी थी। मामले को लेकर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसपी उधमसिंहनगर देवेंद्र पींचा ने बताया कि ईवीएम के साथ जो फोटो खींचकर अपलोड की गई थी, उसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर जांच की गई और उन लोगों को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 2 लोगों के खिलाफ रुद्रपुर में दो लोगों के खिलाफ किच्छा और एक के खिलाफ काशीपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला ईवीएम की गोपनियता भंग करने को लेकर किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुदकमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।