देहरादून: शिक्षा विभाग ने भले ही राजकीय शिक्षक संगठन की हड़ताल को लकेर सख्त रूख अपनाया हुआ है, लेकिन शिक्षक संगठनों पर इस सख्ती का असर पड़ता नहीं दिख रहा है। राजकीय शिक्षक संगठनों ने अब अपना आंदोलन तेज कर दिया है। संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशायलय से लेकर सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी की।
गौरतलब है कि शिक्षा संगठन 21 जुलाई से लगातार अपनी मांगों को लेकर क्रामिक अनशन पर बैठा हुआ है। लेकिन विभाग द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जा रहा है जिससे उनका ये आंदोलन अब और उग्र होता जा रहा है। वहीं शिक्षा विभाग ने इस ओर सख्त रूप अपनाते हुए तालाबंदी कर रहे शिश्रकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का ऐलान किया है। शिक्षा विभाग ने वीडियोग्राफी के जरिये शिक्षकों पर कार्यवाही करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक जो भी वीडियोग्राफी मे तालाबंदी करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।