विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान के 95 वर्ष पूरे, पर्वतीय कृषि में दे रहा महत्वपूर्ण योगदान

Please Share

अल्मोडा: जिले में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान में 95वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में किसानों को कृषि संबंधी जानकारियां दी गई। इस दौरान केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने कहा कि यह संस्थान कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के वैज्ञानिक पर्वतीय कृषि को अच्छी टैकनोलॉजी के साथ कृषि ग्रोथ बढ़ाने के लिए कार्य रही है। वहीं इस दौरान कार्यक्रम में कहा कि यह संस्थान पूरे उत्तराखण्ड में कृषि के क्षेत्र में अपना अहम योगदान रखता है। इस मौके पर किसानों ने अच्छी फसल का उत्पादन के गुण भी सीखे साथ ही कृषि उपयोगी मशीनरीयों की जानकारी भी ली।

You May Also Like