देहरादून: 10 अगस्त 2018 को थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एक प्रार्थना पत्र द्वारा इ0 रमेश चंद्र c/o अधिशासी अभियंता, विश्व बैंक खंड लो0नि0वी0, उत्तरकाशी, उत्तराखंड द्वारा लिखित बाबत इनके कार्यालय के पत्र के क्रम में विश्व बैंक खंड लो0नि0वी0 उत्तरकाशी के सरकारी खाते में नकली चेक जमा करने संबंधी एफआईआर दर्ज करने एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया था, इस खंड का परियोजना खाता भारतीय स्टेट बैंक सचिवालय परिसर देहरादून में है। जिसमे विभिन्न जगहों से नकली चेक जमा करने का विवरण प्राप्त हुआ था, जिसमे मुख्य रूप से फरीदुल कहती कटिया असम, कृष्ण गोपाल गौशाला देवगढ़, वीआईपी रोड सूरत व घानी सतीश भाई देवी भाई, महेंद्र गढ़ श्याम सुंदर अग्रवाल, मणिपुर जमिया मिस्वाहल उलूम ट्रस्ट मणिपुर आदि।
उक्त नकली चेक द्वारा अज्ञात अभियुक्तो द्वारा राजकीय धन को धोखाधड़ी से नकली चेको की कूटरचना कर अपने पक्ष में आहरित करने के प्रयास किया जा रहा हैं, यदि इन चेको पर गहनता से ध्यान न दिया जाता तो उक्त नकली चेको का भुगतान होने पर राजकीय धन का दुरुपयोग होना संभव है, इन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नकली चेको का भुगतान अपने खाते में जमा करने का प्रयास लगातार कर रहा है, जिसका पूरा विवरण/पता प्राप्त कर्ता बैंक के पास होता है। जिस खाते में चेक जमा हो रहा है, उसी के खाते में फ़्रॉड चेक से धन जमा कर गलत लाभ कमाने की आपराधिक कोशिश की जा रही है। इस सूचना पर कोतवाली उत्तरकाशी पर शून्य संख्या पर अभियोग पंजीकृत किया गया, चूंकि नकली चेक प्राप्त होने का स्थान एसबीआई शाखा सचिवालय परिसर होने के कारण उक्त अभियोग स्थानांतरण होकर थाना कोतवाली नगर देहरादून पर हस्व आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई है, संबंधित बैंक से डिटेल्स प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।