मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से भारी बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के चलते यहां जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केम्पटी फॉल भी उफान पर है। यहां पानी के तेज बहाव में कई मकान और दुकानें भी इसकी जद में आ गय है जिससे वहां के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। इलाके के आसपास के लोगों समेत यहां घूमने आये पर्यटकों में भी दहशत बनी हुई है और पर्यटकों ने वापस जाना शुरू कर दिया है।
भारी बारिश के चलते पूरे इलाके को खाली कर दिया गया है। वहीं केम्पटी फॉल से कुछ दूरी पर कांडी में भी भारी बारिश की वजह से कल देर रात से मार्ग पर कई घंटों तक आवाजाही रूकी रही जिससे स्थानीय लोगों समेत यहां आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है। सड़के बंद होने से गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली।