मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया..इस मौके पर पर्यावरण के संरक्षण का सन्देश देते हुए आईटीबीपी के जवानों ने माल रोड से होते हुए गाँधी चौक तक विशाल जागरुकता रैली निकाली और लोगों से पर्यावरण सरंक्षण की अपील की।
इसके अलावा निरंकारी मिशन के करीब छह सौ कार्यक्रताओं ने शहर के टिहरी बस अडडे से लेकर मालरोङ में सफाई अभियान भी चलाया। साथ ही लोगों को प्लास्टिक के नुकसान के प्रति जागरुक भी किया गया। साथ ही लोगों को कपङे के बैग वितरित कर लोगो से प्लास्टिक के बैग प्रयोग न करने का आह्वान किया। इस मौके पर गढवास टैरेस पर निरंकारी मिशन ने जागरुकता गोष्ठी भी आयोजित की जिसमें विधायक गणेश जोशी ने भी शिरकत कर लोगो से प्लास्टिक के प्रयोग से दूर रहने की अपील की।