मुंबई : इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया। वहीं दिनेश कार्तिक भी बतौर बैकअप विकेट कीपर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
पिछले एक साल से चैथे नंबर के लिए टीम का दांव माने जा रहे अंबाती रायडु को निराशा हाथ लगी है। रायडु विश्व कप के लिए टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं। रायडु के अलावा हाल के दिनों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में शामिल हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी इंग्लैंड जाने वाटी टीम में मौका नहीं मिला है। टीम में चैथे फ्रंट लाइन फास्ट बॉलर की जगह स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जाड़ेजा को शामिल किया गया है। भारतीय टीम में 3 तेज गेंदबाज, 3 स्पिनर्स को शामिल किया गया है। भारतीय टीम का पहला मैच 6 जून को दक्षिण अफ्रीका से हैंपशायर में होगा।