देहरादून : मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गल्ज्वाडी गाँव के लोग अपने गाँव को भू-राजस्व में शामिल करने को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इस गाँव में लगभग 350 घर हैं, लेकिन ये गाँव आबादी क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया है।
गल्ज्वाडी ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा उनके गाँव को आबादी क्षेत्र में शामिल किये जाने की मांग की जा रही है। बावजूद इसके गल्ज्वाडी गाँव के सम्बन्ध में शासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। इस तरह शासन-प्रशासन के ढूलमूल रवैया के कारण ग्रामीणों को अपने गाँव को आबादी वाले क्षेत्र में शामिल करने के लिए लगातार संघर्ष करना पड रहा है।