उत्तरकाशी। नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी के विस्तारीकरण के विरोध में बैठे ग्रामीणों ने धरने के सोलहवें दिन मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आधा घंटे तक कलेक्ट्रेट को घेरे रखा जिसमें किसी भी कर्मचारी तथा अधिकारी व पुलिस को अन्दर तथा बाहर नहीं जाने दिया गया। साथ ही ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विस्तारीकरण के शासनादेश को निरस्त करने की मांग की।
नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी के विस्तारीकरण के विरोध में ग्रामीणों के स्वर ऊंचे होते जा रहे हैं। इस दौरान मंगलवार को सुबह से धरना स्थल पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पालिका विस्तारीकरण में शामिल 16ग्राम पंचायतों के अलावा साड़ा, कुरोली, थलन, कंकराड़ी, मस्ताड़ी, किशनपुर, मानपुर, गिंडा, अलेथ, धनपुर, बौंगा, इडालगांव, साल्ड, खरावां, कंवा आदि के ग्रामीण धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे। वहीं सभी गांव के ग्रामीणों की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर कलेक्ट्रेट को चारों ओर से घेरा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला से लगभग आधा घंटे तक कलेक्ट्रेट को घेरे रखा जिसमें कि किसी भी कर्मचारी से लेकर अधिकारी तथा पुलिस को कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं जाने दिया गया।