रुद्रप्रयाग: देश की आजादी के बाद पहली बार जनपद की धनपुर पट्टी के अति दूरस्त गांव अब सडक से जुडने जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत बृहस्पतिवार से सडक निर्माण के लिए सर्वे शुरु हो चुका है और मार्ग के बीच में आने वाले पेडों व जमीन का चिन्हीकरण शुरु होने से ग्रामीणों में अब सडक को लेकर आस जग गयी है।
जिले की अतिदूरस्त धनपुर पट्टी ग्वेफड, भुनका, थापला, धांदड, धण्डियालका, खैडी, चिनग्वाड, कर्याकी, पाबो गांवों को अब सडक मिल पायेगी। आज तक भी यहां के करीब 10 गावों के तीन हजार लोग पैदल ही अपनी रोजमर्रा की सामाग्री जुटाते हैं। जिला मुख्यालय से 10 से 12 किमी दुर्गम चढ़ाई से यहां के लोगों का रोज का नाता है। ज्यादा दिक्कतें तो तब होती हैं जब यहां कोई हादसा होता है या फिर कोई महिला गर्भवती हो। इन लोगों को पैदल ही अस्पतालों तक पहुंचना पडता है। ऐसे में कई बार रास्ते में ही अनहोनी का शिकार भी यहां के लोगों को होना पडता है। यहां के गांवों के लिए अब पीएमजीएसवाई ने खैडीखाल- घण्डियालका पांच किमी व खैडीखाल-ग्वेफड साढ़े चार किमी मोटर मार्ग के लिए डीपीआर तैयार कर दी है और पेडों के छपान की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। क्षेत्र में सडक निर्माण की इस प्रारंभिक प्रक्रिया से ग्रामीणों में काफी खुशी है और उन्हें अब उम्मीद भी जग गयी है कि वह दिन दूर नहीं जब वे भी अपने गांव सड़क मार्ग से जा पाएंगे।