देहरादून: विकासनगर परियोजना क्षेत्र हथियारी में उफनती यमुना नदी में यूटिलिटी समा गई। हादसे में लगभग 8 से ज्यादा लोग उफनती यमुना में लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गया है ।देर रात तक रेस्क्यू कार्य जारी रहा । वाहन का चालक घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार विकास नगर के लावणी गांव के पास यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना में गिर गया। हादसा सोमवार शाम 6:00 बजे के बाद का हुआ है।बताया गया है कि गणता गांव से विकासनगर की और यह यात्री वाहन आ रहा था घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।अंधेरा और यमुना का तेज प्रभाव रेस्क्यू कार्य मे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बचाव दल के अनुसार अभी तक वाहन को देखा तक नहीं गया है।आशंका जताई जा रही है तेज प्रभाव में वाहन भी बह गया है।
जानकारी के लिए हेलो उत्तराखंड न्यूज़ से विकासनगर हेड कांस्टेबल विशन लाल ने बताया की हादसे में अभी तक 4 डेड बॉडी बरामद हुयी हैं और ड्राईवर का इलाज चल रहा है साथ ही अभी रेस्यु चलाया जा रहा है।