अल्मोड़ा: विजय माल्या के विदेश भागने पर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मोदी सरकार पर अपने बयानों के जरिए जमकर हमला बोला। अल्मोडा स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता कर राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि विजय माल्या को देश से भगाने में भाजपा सरकार की अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा कि, विजय माल्या को भारत से भागने में मोदी सरकार और उनके मंत्रीयों का हाथ है। 10 अक्टूबर को सीबीआई ने विजय माल्या के दफ्तर और उसके किंगफीसर के दफ्तर में छापा मारा। 16 अक्टूबर को सीबीआई ने माल्या के खिलाफ लोकआउट नोटिस जारी किया। जिसको बाद में बदल दिया गया। कहा कि सीबीआई किस के दबाव में लोकआउट को बदलती है यह एक जांच का विषय है। उन्होने प्रधानमंत्री कार्यालय, सीबीआई, वित्त मंत्री की जांच जेसीपी के जरिए करवाने की मांग की। उन्होने कहा कि जब तक जेसीपी की जांच नही हो जाती तब तक वित्त मंत्री अरूण जेटली को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।