देहरादून: हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आये एमडीडीए ने देहरादून और मसूरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। इसके तहत मसूरी में भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया है। मूसरी विधायक गणेश जोशी ने भी अतिक्रमण किया था। उनके घर का गेट अतिक्रमण कर बनाया गया था, जिस पर एमडीडीएम ने लाल निशान लगा दिया था। इससे पहले कि एमडीडीएम गेट को तोड़ते मसूरी विधायक गणेश जोशी ने खुद ही अपना गेट तोड़ दिया। लोग इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं। जबकि कुछ लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं।
रविवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अतिक्रमण कर बनाए गए अपने घर के गेट को खुद ही तोड़ दिया। उन्होंने गेट तोड़ने का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है, जिसमें वो खुद ही अपने घर के बाहर गेट की दीवार को तोड़ते नजर आ रहे हैं। सवाल यह है कि अगर गणेश जोशी को अतिक्रमण तोड़ना ही था, तो फिर किया ही क्यों। उनके इस वीडियो पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों को मानना है कि उन्होंने अच्छा काम किया है। जबकि कुछ का कहना है कि सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने भी अतिक्रमण किया है। उनका अतिक्रमण को तोड़ना महज एक दिखावा है।