विधायक मुन्नी देवी शाह के दो पदों पर काबिज मामले में अगली सुनवाई 26 को

Please Share

नैनीताल: हाईकोर्ट ने थराली सुरक्षित सीट से विधायक मुन्नी देवी शाह के दो पदों पर काबिज रहने के मामले में 26 सिंतबर की तिथि नियत की है। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

मामले के अनुसार, मुन्नी देवी के थराली से विधायक चुने जाने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने अध्यक्ष का चार्ज 10 अगस्त को ले लिया था, जिसके बाद उनको कार्य नहीं करने दिया। वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत सिंह ने हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल कर मुन्नी देवी के दो पदों पर काबिज होने को चुनौती दी। याचिका में कहा गया कि मुन्नी देवी दो पदों पर काम करने की मंशा है, जिसको सरकार भी सहयोग कर रही है। याचिका में कहा गया कि जैसे ही वो थराली सुरक्षित सीट से विधायक चुनी गई विधायक चुने जाने की अधिसूचना के बाद चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट रिक्त हो गई। पंचायती राज अधिनियम के तहत उन्होंने  उपाध्यक्ष से अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। याचिका में कहा गया कि मुन्नी देवी दो पदों पर एक साथ कार्य नहीं कर सकती है या तो वो विधायक थराली पर रहे या फिर जिला पंचायत चमोली के पद पर। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की एकलपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 26 सिंतबर की तिथि नियत की।

You May Also Like