देहरादून: आज से उत्तराखंड सरकार को बजट सत्र शुरू भले ही हो गया हो, लेकिन सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायक धरने पर बैठ गए। पहले से ही सत्र के हंगामेदार रहने के आसार लगाए जा रहे थे। भाजपा को भी इस बात की भनक थी कि कांग्रेस सदन में हंगामा करेगी, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही धरना शुरू कर देगी, इसकी उम्मीद नहीं थी।
दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि आमतौर पर राज्यपाल का अभिभाषण 11 बजे के बाद होता है, लेकिन भाजपा ने कांग्रेस विधायकों के पहुंचने और 11 बजे से पहले ही राज्यपाल का अभिभाषण करा दिया। इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। सरकार से कोई रिस्पांस ना मिलते देख कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के भीतर ही सीढ़ियों में बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।