देहरादून: मंगलवार को विधान सभा सत्र की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान विपक्ष ने नियम 310 के तहत जहरीली शराब का सवाल उठाया। जिसके तहत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने यह मुद्दा उठाया।
इससे पहले विपक्ष ने नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की, जिस पर स्पीकर ने 310 में चर्चा की अनुमति दी। जिसके बाद प्रश्नकाल को रोक कर जहरीली शराब के मुद्दे पर सदन में चर्चा शुरू हुई। बता दें कि, आपदा के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ जब सदन कि कार्यवाही रोक कर नियम 310 के तहत विपक्ष चर्चा कराने पर कामयाब हुआ। विपक्ष ने सवाल उठाया कि, आखिर इतनी मौतों के बाद भी जिम्मेदार मंत्री और अधिकारी मृतकों के परिजनों से मिलने क्यों नहीं पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शराब का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, प्रदेश में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है लेकिन सरकार नींद में है।