देहरादून: दून में एक व्यक्ति द्वारा विदेश में नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर व लाखों रूपये लेकर फर्जी दस्तावेज़ देने का मामला सामने आया है।
मामले के अनुसार, थाना नेहरू कालोनी के अंतर्गत वादी राम सिह मेहर पुत्र स्व बचन सिह मेहर निवासी ग्राम दौडवाला पो. ओ. मोथरोवाला देहरादून द्वारा थाना में लिखित सूचना दी कि, गौरव गर्ग व उनकी पत्नी श्रद्रा गर्ग, कार्यालय पता 58 राजपुर रोड द्रितीय तल गर्ग टावर मधुवन होटल के सामने देहरादून में मैन पावर कन्सलटेंट के नाम से फर्म चलाते हैं। दोनो पति-पत्नी ने मेरे पुत्र रोहित मेहर को बाहर विदेश में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था। जिसके लिये दोनो पति-पत्नि ने प्रार्थी से दो लाख पैंतीस हजार रुपये बैंक आरटीजीएस प्राप्त किये। मेरे पुत्र को इण्डोनेशिया में समुद्र में सीमैन के पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।
गौरव गर्ग व उसकी पत्नी ने इण्डोनेशिया में जिस कम्पनी के पास नौकरी लगवानी थी, उस कम्पनी का कान्ट्रैक्ट अनुबन्ध पत्र, आईडी कार्ड, वीजा व एयर टिकट उपलब्ध कराये। जिसके उपरान्त मेरा पुत्र इण्डोनेशिया चला गया। जहाँ जाकर उसको मालुम हुआ कि गौरव गर्ग व उसकी पत्नी द्रारा दिये गये समस्त दस्तावेज फर्जी हैं। गौरव गर्ग व उसकी पत्नी ने मेरे बेटे की नौकरी लगाने के बहाने उससे दो लाख पैंतीस हजार रुपये व सत्तर हजार रूपये कुल तीन लाख पांच हजार रुपये ठग लिये तथा उसके कुटरचित दस्तावेज देकर उसके साथ के साथ छल किया है। वादी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर सुसंगत धाराओँ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस की विवेचना व अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
वहीँ मैन पावर कन्सलटेंट की ओर से गौरव गर्ग ने कहा कि, हमारी ओर से व्यक्ति को जो कॉन्ट्रैक्ट लैटर दिया गया था, वह उनके द्वारा फाड़ दिया गया। ऐसे में वे अब इस प्रोसेसिंग में लगी रकम को वापस पाने के लिए कानूनी रूप दे रहे हैं।