Video: सादगीपूर्वक से खुले श्री यमुनोत्री धाम के कपाट, पूजा-अर्चना चलेगी लेकिन यात्रा रहेगी स्थगित, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी बधाई
श्री यमुनोत्री, 14 मई: श्री यमुनोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया के अवसर पर दिन में शुक्रवार अभिजीत मुहुर्त 12 बजकर 15 मिनट पर खुल गये हें। आज प्रात: श्री यमुनोत्री जी की चलविग्रह डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल खरशाली (खुशीमठ) से प्रस्थान किया। उनको विदा करने छोटे भाई शनिदेव महाराज यमुनोत्री धाम पहुंचे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जारी बयान में सभी देश-विदेश के श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर बधाई दी है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोग घरों में पूजा-अर्चना करें।
कपाट खुलने के अवसर पर चुनिंदा तीर्थ पुरोहितो, जिला प्रशासन की मौजूदगी में कपाट खुले। इस अवसर पर सचिव सुरेश उनियाल, पवन उनियाल, कृतेश्वर उनियाल, श्री यमुनोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष/उपजिलाधिकारी बड़कोट चतरसिंह चौहान आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड की ओर से मां यमुना को भेंट समर्पित की गयी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगायी गयी है। स्थिति सामान्य होते ही चारधाम यात्रा शुरू हो सकेगी।