वीडियो वायरल होने के बाद SSP सस्पेंड, 14 पुलिस अधिकारियों के भी तबादले

Please Share

नई दिल्ली: नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया गया है। आचरण नियमावली तोड़ने को लेकर एसएसपी को निलंबित किया गया है। वैभव कृष्ण का बीते दिनों एक महिला से चैट और वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि इस वीडियो को वैभव कृष्ण ‘मॉर्फ्ड’ बता रहे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वीडियो और चैट को गुजरात के फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा, फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में यह वीडियो और चैट सही पाई गई।

इसके अलावा 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें वे पांच अधिकारी भी शामिल हैं, जिनके नाम एसएसपी वैभव कृष्ण की गोपनीय रिपोर्ट में शामिल थे। अब लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है। वहीँ प्रदेश सरकार ने वैभव कृष्ण के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिये हैं। लखनऊ के एडीजी एसएन साबत जांच करेंगे। उन्हें जल्द-से-जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।

You May Also Like