नई दिल्ली: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी व उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर उत्तराखंड में हवाई सेवाओं की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की।
अनिल बलूनी ने कहा कि “पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा पर विशेष चर्चा हुई। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया कि एक सितम्बर से बीस सीटर वायुयान से सेवा शुरू कर दो जाएगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कुमाऊँ में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कार्य तेज करने व गोचर व चिन्यालीसौड़ से भी बेहतर सेवा पर भी चर्चा हुई।”
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: अब सप्ताह में 3 दिन सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित होगा जनता मिलन कार्यक्रम, अपर सचिव मुख्यमंत्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान ने दी यह जानकारी
उन्होने कहा कि “दुर्गम भौगोलिक संरचना वाले उत्तराखंड के लिए हवाई सेवायें वरदान साबित होंगी। मैं केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभारी हूं कि उन्होंने आज बहुत सकारात्मक तरीके से राज्य की उड्डयन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और हमारे विषय को सुना और उत्तराखंड की हवाई समस्याओं की उन्होंने क्रमबद्ध समाधान की शुरुआत भी कर दी। आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ के लिए छोटे विमान की नियमित सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी।”
उड्डयन मंत्री ने गौचर, चमोली और चिनियालीसौड, उत्तरकाशी के लिए भी हवाई सेवा की कनेक्टिविटी हेतु आश्वासन दिया है। उनके द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे आश्वासन, इस क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिकी के कायाकल्प की इबारत लिखेगा। साथ ही उन्होने निरंतर 10 – 15 दिन में उत्तराखंड की हवाई सेवा के विषय में विचार विमर्श करने की रणनीति बनाई है। आशा है हम इस चार धाम यात्रा व पर्यटन आधारित प्रदेश को सुगम यातायात से जोड़ सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: एनडीए परीक्षा (NDA Exams) के लिए देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी बनाया गया केन्द्र, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार व संघ लोक सेवा आयोग का व्यक्त किया आभार