Rudraprayag: आज केदारनाथ धाम में महिंद्रा थार गाड़ी पहुंची है। जानकारी के मुकाबिक इस गाड़ी का इस्तेमाल बीमार, बुजुर्ग और दिव्यांग तीर्थयात्रियों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से केदारनाथ धाम के लिए दो थार गाड़ियों को मंजूरी दी गई है।
एक गाड़ी केदारनाथ पहुंच गई है, जबकि दूसरी भी जल्द ही पहुंच जाएगी। गाड़ी को वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाया गया।