चमोली: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद चमोली, विधानसभा बद्रीनाथ के देवली बगड़ में जिला जनजाति कांग्रेस संगठन द्वारा आयोजित जनजाति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
प्रदेश में भोटिया जनजाति के मालिकाना हकों के लिये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विधानसभा में आवाज़ उठाने तथा उस पर सरकार द्वारा संज्ञान लिये जाने पर भोटिया जनजाति द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महिला मंगल दलों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह, पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला चमोली कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाने के साथ सम्मान स्वरूप तलवार भेंट की गई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत थोकदार, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, जोशीमठ पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, जनजाति कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष सुपिया सिंह, विधान सभा अध्यक्ष देवेंद्र पंवार, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई मनोज रावत, पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा, प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, शंकर सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष जोशीमठ नरेंद्र सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह रावत, मुकुल बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, मंजू राणा व अन्य मौजूद रहे।