देहरादून: वर्तमान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस के तहत आज दिनाँक 21/04/21 से जनपद देहरादून नगर निगम क्षेत्र व कैंटोनमेंट क्षेत्र में दोपहर 02 बजे से आवश्यक सेवाओ को छोड़कर बाकी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने तथा साँय 07:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था। जिसके दृष्टिगत आज दिनाँक 21/04/21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध और वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु आदेशित किया गया था।
यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड सरकार की टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी शुरू, सप्ताह के सातों दिन वाट्सएप्प व टोल फ़्री 104 के ज़रिए मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का मुफ़्त परामर्श
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रात्रि में नगर क्षेत्र में घंटाघर, आईएसबीटी, आशारोड़ी व अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर रात्रि कर्फ्यू के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के जायजा लिया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सभी बैरियरर्स पर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग दुरुस्त पाई गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रात्रि चेकिंग ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारिगणो को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा है कोविड-19 का प्रकोप: उत्तराखंड में आज 4807 नए कोरोना मरीज, 34 की मौत, आज देहरादून में 1876 मरीज