टिहरी: अपनी मांग को लेकर 144 करोड़ की लागत वाली यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना मैं चल रहे कार्य को कैम्प्टी क्षेत्रवासियों ने बंद करवा कर छेत्रवासियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह पवार व प्रधान संघ अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने कहा कि इससे पहले भी मसूरी के लिए 15 से 20 इंच पानी जा चूका है और अभी भी यहां से मसूरी के लिए मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के द्वारा 18 से 20 इंच पानी की लाइन बिछाई जा रही है। जिससे कैम्पटी क्षेत्र को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि कैम्पटी फॉल क्षेत्र के साथ यह सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी यह मांग सरकार नहीं मांग मानती है, तो हम इस योजना में काम नहीं होने देंगे, चाहे क्षेत्रवासियों को किसी भी हद तक जाना पड़े।