रानीखेत: छावनी परिषद द्वारा निर्मित रानी झील के सौंदर्यीकरण के लिये परिषद द्वारा अनेक कार्य करवाये जा रहे हैं। ‘प्लास्टिक है खतरनाक, रहे सावधान’ की थीम पर चलाये अभियान के अवसर पर सीईओ ज्योति कपूर ने कहा कि, स्वच्छता में सभी 62 छावनी परिषदो में रानीखेत तीसरे स्थान पर रहा था।
उन्होंने जनता से अपील की है कि, स्वच्छता के लिये अपना सहयोग दें जिससे रानीखेत को नंबर वन पर लाया जा सके। उन्होंने बताया कि, विधायक निधि से मिले साढे सात लाख रूपये से रानी झील के सौन्दर्य के लिये अनेक कार्य जारी हैं। जिससे झील और ज्यादा आकर्षित हो सके। बताते चलें कि, पर्यटक नगरी रानीखेत केन्ट क्षेत्र है। स्वच्छता के लिये रक्षा मंत्रालय ने इसे तीसरा स्थान दिया था।