Video Pithoragarh: शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले 11 अभियुक्तों की अवैध धन से अर्जित 6,12,65,775/- की सम्पत्ति को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत किया जा रहा जब्त
जनपद पिथौरागढ़ (Pithoragarh): शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में कुल 18 अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 (गैंगस्टर अधिनियम) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में नामजद निम्न अभियुक्तों की अवैध धन से अर्जित की गई कुल 6,12,65,775/- रु (छ: करोड़ बारह लाख पैंसठ हजार सात सौ पच्हत्तर रुपये) की सम्पत्ति को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत् है।
मुख्य अभियुक्त जगदीश पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी सिमलगैर थाना व जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपने सह अभियुक्त गण चन्द्र प्रकाश पुत्र सदानन्द पुनेठा, तनुजा जोशी उर्फ तनुजा पुनेठा पत्नी जगदीश पुनेठा एवं ललित पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासीगण सिलपाटा थाना व जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से क्रय किये गये अपने नाम नोएडा में 3BHK फ्लैट, अनुमानित मूल्य 1,40,00000/- रुपये, पिथौरागढ़ में क्रय 0.020 हेक्टेयर भूमि, अनुमानित मूल्य 52,00000/- रुपये, वाहन मारुत संख्या- UK05B-3801 अनुमानित मूल्य 4,62,150/- रुपये, कार फोर्ड इन्डीवर संख्या-UK05A-5000 अनुमानित मूल्य 24,08,259 रुपये, मोटर साईकिल संख्या-UK05B2611 अनुमानित मूल्य 34,313/-रुपये एवं ललित पुनेठा के पक्ष में क्रय वाहन स्कूटी एक्टिवा संख्या-UK05C6234 अनुमानित मूल्य 48,648/- रुपये, मोटर साईकिल बजाज पल्सर संख्या-UK05B2201 अनुमानित मूल्य 87,093 रुपये।
अभियुक्त प्रकाश उपाध्याय पुत्र भुवन चन्द्र निवासी ग्राम रजगौडा भांतड़ थल तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति का विवरण: ग्राम धनौड़ा पिथौरागढ़ में 0.018 हेक्टेयर (14 मुठ्ठी) भूमि, अनुमानित मूल्य 41 लाख रुपये, अपनी पत्नी रमा के पक्ष में क्रय स्कूटी संख्या-UK04AJ6118 (TVS NTORQ125) अनुमानित मूल्य 01 लाख रुपये।
अभियुक्त कमलेश वल्दिया पुत्र गोविन्द सिंह वल्दिया निवासी महरखोला आठगांव सिलिंग तहसील व जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का विवरण: मोटर कार (बलेनो) संख्या-UK05B-7003, अनुमानित मूल्य- 4,77578/- रुपये, टिप्पर संख्या-UK05CA-1524, अनुमानित मूल्य-13,99,752/- रुपये।
अभियुक्त जगदीश सिंह बोरा पुत्र जीवन सिंह बोरा निवासी लिंक रोड, थाना व जिला पिथौरागढ़।
अभियुक्त कमलेश बोरा पुत्र जीवन सिंह बोरा निवासी कमस्यारी, डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति का विवरण: वाहन स्कूटी संख्या-UK05C-4750, अनुमानित मूल्य-53,890/- रुपये, वाहन महिन्द्रा बोलेरो संख्या-UK05D-2777, अनुमानित मूल्य- 6,72,000/- रुपये।
अभियुक्त भुवन चन्द्र जोशी पुत्र लीलाधर जोशी निवासी पाण्डेगांव, थाना व जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति का विवरण: पिथौरागढ़ में 1.5 मुठ्ठी, 4 मुठ्ठी, 2 मुठ्ठी (कुल 01 नाली 09 मुठ्ठी) भूमि में नवनिर्मित दो मंजिला भवन, अनुमानित मूल्य-70,00000/- रुपये, वाहन इको स्पोर्टस संख्या-UK05B-5552, अनुमानित मूल्य- 5,67,227/- रुपये एवं अपनी पत्नी रजनी जोशी के पक्ष में परगना पछवादून जिला देहरादून में क्रय 264.76 वर्ग मीटर भूमि, अनुमानित मूल्य-80,00000/रुपये।
अभियुक्त केवलानन्द पुनेठा पुत्र हरीदत्त पुनेठा निवासी सिलपाटा थाना व जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति का विवरण: पिथौरागढ़ में 0.005 हेक्टेयर (04 मुठ्ठी/50 वर्ग मीटर) भूमि, अनुमानित मूल्य-20,00000/- रुपये।
अभियुक्त प्रकाश चन्द्र जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी धारापानी चण्डाक थाना व जिला पिथौरागढ़ द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति का विवरण: हल्द्वानी में 3976 वर्ग फिट प्लॉट/भूमि, अनुमानित मूल्य 90,00000/- रुपये, वाहन अल्टो के-10 संख्या-UK05A-6778, अनुमानित मूल्य 1,54,865/- रुपये, अपनी पत्नी संयोगिता जोशी के पक्ष में रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर में क्रय भूमि 250.92 वर्ग मीटर, अनुमानित मूल्य 55,00000/रुपये।
कुल सम्पत्ति का अनुमानत मूल्य 6,12,65,775/- रु (छ: करोड़ बारह लाख पैंसठ हजार सात सौ पच्हत्तर रुपये।