पिथौरागढ़ (Pithoragarh): पिथौरागढ़ पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि माह जनवरी 2022 से अब तक लोगों की फर्जी फेसबुक/इंस्टाग्राम आई डी बनाकर उसका गलत इस्तेमाल करने सम्बन्धी कुल 52 शिकायतों पर साइबर सैल टीम पिथौरागढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 18 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए तथा एक मामले में एनसीआर की गई, जिनमें से 12 अभियुक्तों को 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया तथा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य 04 मामलों में जाँच जारी है।
पिथौरागढ़ पुलिस आम जनमानस से अपील की है कि यदि किसी के साथ भी इस तरह की कोई घटना घटित होती है, तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करें, ताकि सम्बन्धित के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा UTTARAKHAND POLICE APP के माध्यम से घर बैठे किसी भी प्रकार की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। App Link- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.svinfotech.oneapp