Video Pithoragarh: आदि कैलाश यात्रा मार्ग जगह जगह बन्द होने से विगत 3- 4 दिनों से तवाघाट में फंसे 23 यात्रियों का हुआ सकुशल रैस्क्यू

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट:
पिथौरागढ़ पुलिस: जनपद पिथौरागढ़ में लगातार हो रही वर्षा के कारण भारत- चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट- लिपुलेख सड़क मार्ग तपोवन, दोबाट, कूलागाड़ आदि जगहों पर लैंड स्लाइडिंग आने के कारण बंद है, जिस कारण श्री आदि कैलाश यात्रा से वापस आ रहे 23 यात्री विगत 3- 4 दिनों से तवाघाट में फंसे हुए थे।
उक्त सूचना पर 06.07.2024 को पिथोरागढ़ पुलिस टीम द्वारा एसएसबी व NDRF टीम के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रुप से रैस्क्यू अभियान चलाकर मार्ग में फंसे सभी यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थान में पहुँचाया गया। सभी पर्यटकों द्वारा पुलिस, NDRF टीम व एसएसबी टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

You May Also Like