मसूरी: 8 साल की बच्ची के साथ दिल्ली में हुए दुष्कर्म के मामले में मसूरी वाल्मीकि समाज ने एमडीडीए पार्किंग पर प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
बाल्मीकि समाज के प्रिंस ने कहा कि दिल्ली में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। लेकिन दिल्ली सरकार सोई हुई है और इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों को सजा नहीं दी गई तो पूरे देश और प्रदेश मैं बाल्मीकि समाज द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
वंही बाल्मीकि समाज के प्रधान राजेंद्र का कहना है कि यदि सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है, तो इसकी बागडौर वाल्मीकि समाज को दे दी जाए।
देखें इस मामले में क्या कुछ कहना है प्रिंस (सदस्य बाल्मीकि समाज) व राजेंद्र (प्रधान बाल्मीकि समाज) का।