मसूरी (Mussoorie): 5.01.2022; एक बार फिर पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने करवट ली है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कड़ाके की ठंड हो गई। तापमान गिरने से बर्फबारी की संभावनाएं बनी हुई है, जिससे लोगों को गरम कपड़ों के साथ साथ अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचना पड़ रहा हैं।
मौसम विभाग की बात करें तो मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी की संभावनाएं जताई है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों में बर्फबारी को लेकर उम्मीद जगी है।
मसूरी घुमने आये पर्यटकों ने मसूरी के मौसम की तारीफ करते हुए कहा कि यंहा का मौसम बहुत ही खुशनुमा है और उन्हें बर्फबारी का इंतजार है।