नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
मसूरी (Mussoorie): महिला कांग्रेस मसूरी ने विभिन्न मांगों को लेकर मसूरी उपजिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस ने अस्पताल में विभिन्न प्रकार की कमियों को लेकर सरकार व अस्पताल प्रशासन पर जमकर नारे बरसाए।
शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि मसूरी के सिविल अस्पताल मैं मसूरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए लोग आते हैं, लेकिन यहां पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। सरकार ने मसूरी के लिए एक अस्पताल(डिब्बा) का निर्माण तो किया है, लेकिन इसके अंदर कुछ भी नहीं है। यहां पर सुविधा के नाम पर जीरो है। ना तो यहां पर सीटी स्कैन की मशीन है और ना ही यहां पर डॉक्टर है। गर्भवती महिलाएं यहां पर आती है, लेकिन उनको यहां पर इलाज नहीं मिल पाता है और यहां से उनको देहरादून ही जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: पुलिसकर्मियों का एसीपी विसंगति मामला, मोर्चा ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार शत्रुघ्न सिंह को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा अगर यहां के लोगों को देहरादून ही जाना पड़ेगा, तो फिर इस अस्पताल को बनाने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द अस्पताल के अंदर डॉक्टर की तैनाती और सीटी स्कैन मशीन यहां पर होनी चाहिए, जिससे यहां के लोगों को देहरादून ना जाना पड़े। वंही उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी इस मांग को पूरा नहीं करती है, तो हम उपजिला चिकित्सालय में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर डीजी हेल्थ तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि मेरे द्वारा अस्पताल की निरिक्षण किया गया है और जो कुछ स्टाफ को लेकर व अन्य जो खामियां पाई गई है, उसे जल्द ही पूरा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: Video: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चार धाम यात्रा पर लगाई रोक! चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग करने के दिए निर्देश