मसूरी (Mussoorie): ग्राम पंचायत चामासारी क्षेत्र के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूह को भवन की सौगात दी। साथ ही बार्लोगंज चामासारी मोटर मार्ग का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ग्राम सभा चामासारी में विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है और आने वाले समय में यह एक आदर्श ग्राम के रूप में जाना जाएगा। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
वंही ग्राम प्रधान नरेंद्र मेलवान ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत पिछले 10 सालों में विकास के नए आयाम छू रही है। साथ ही मोटर मार्ग पेयजल योजना और विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ ग्राम वासियों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा ग्राम वासियों को जो सौगात दी गई है, उसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी वह इसी प्रकार का कार्य करते रहेंगे।