मसूरी: मसूरी में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हैं। यहां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर कोई मतदान केन्द्रों पर पहुंचने लगा है। बता दें कि मसूरी में कुल 22 हजार मतदाता हैं जिससे लगभग 15 हजार की पोलिंग होने की संभावना है।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि यहाँ कुल 28 बूथ हैं जिनमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। यहां 13 वार्ड सदस्य और एक अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई संवेदनशील बूथ नहीं है औऱ शांति पूर्वक मतदान चल रहा है। साथ ही बताया कि कानून व्यवस्था के लिए प्रयाप्त तैयारी है। उन्होंने बताया कि लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा मतदाताओं का कहना है कि सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।