देहरादून: ऍमडीडीए वाईस चेयरमैन बृजेश कुमार संत द्वारा कमर्शियल निर्माण को गिराने के निर्देश जारी करने के बाद, कल देहरादून में ऍमडीडीए द्वारा दून यूनिवर्सिटी रोड पर अवैध निर्माण को गिराया गया। ऍमडीडीए वाईस चेयरमैन बृजेश कुमार द्वारा अवैध निर्माण को संरक्षण देने वालों कर्मचारियों पर भी बड़ी कार्रवाई करते हुए ए.ई, जे.ई व सुपरवाइजर को ससपेंड किया गया है।
हमसे बात करते हुए एमडीडीए सचिव हरबीर सिंह ने बताया कि टीएचडीसी में अवैध रूप से बनी 9 दुकानों को एमडीडीए द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है और जिसकी शिकायत पिछले साल जुलाई में ही टीएचडीसी द्वारा दी गई थी। उन्होंने कहा कि एमडीडीए द्वारा इस संपत्ति को सील करने के बावजूद, यहां अभी भी अवैध निर्माण चल रहा था, जिसके बाद उनके द्वारा यह कार्यवाही की गई।